1
लूक़ा 19:10
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा
URHCV
देखो, मैंने तुम्हें सांपों और बिच्छूओं को कुचलने का इख़्तियार दिया है और दुश्मन की सारी क़ुव्वत पर ग़लबा अता किया है; और तुम्हें किसी से भी नुक़्सान न पहुंचेगा।
ប្រៀបធៀប
រុករក लूक़ा 10:19
2
लूक़ा 41:10-42
ख़ुदावन्द ने जवाब में उस से कहा, “मर्था! मर्था! तू बहुत सी चीज़ों के बारे में फ़िक्रमन्द और परेशान हो रही है। हालांके सिर्फ़ एक ही चीज़ है जिस के बारे में फ़िक्र करने की ज़रूरत है। और मरियम ने वह उम्दा हिस्सा चुन लिया है जो उस से कभी छीन न जायेगा।”
រុករក लूक़ा 10:41-42
3
लूक़ा 27:10
उस ने जवाब दिया, “ ‘ख़ुदावन्द अपने ख़ुदा से अपने सारे दिल और अपनी सारी जान और अपनी सारी ताक़त और अपनी सारी अक़्ल से महब्बत रखो।’ और ‘अपने पड़ोसी से अपनी मानिन्द महब्बत रखना।’”
រុករក लूक़ा 10:27
4
लूक़ा 2:10
और आप ने उन से कहा, “फ़सल तो बहुत है, लेकिन मज़दूर कम हैं। इसलिये फ़सल के ख़ुदावन्द से इल्तिजा करो के, वह अपनी फ़सल काटने के लिये मज़दूर भेज दे।
រុករក लूक़ा 10:2
5
लूक़ा 36:10-37
“तुम्हारी नज़र में इन तीनों में से कौन उस शख़्स का जो डाकूओं के हाथों में जा पड़ा था, पड़ोसी साबित हुआ?” शरीअत के आलिम ने जवाब दिया, “वह जिस ने उस के साथ हमदर्दी की।” येसु ने उस से कहा, “जा तू भी ऐसा ही कर।”
រុករក लूक़ा 10:36-37
6
लूक़ा 3:10
जाओ! देखो मैं तुम्हें गोया बर्रों को भेड़ियों के दरमियान भेज रहा हूं।
រុករក लूक़ा 10:3
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ