तब अब्राहाम ने याहवेह के नज़दीक जा कर कहा: “क्या आप रास्तबाज़ों को भी बदकारों के साथ नेस्त-ओ-नाबूद कर देंगे? अगर उस शहर में पचास रास्तबाज़ हों तो क्या होगा? क्या आप वाक़ई उसे तबाह कर डालेंगे और उन पचास रास्तबाज़ों की ख़ातिर, जो उस में होंगे उसे नहीं बख़्शेंगे?