1
यूहन्ना 2:11
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
इस प्रकार यीशु ने गलील के काना में चिह्नों का आरंभ किया और अपनी महिमा प्रकट की, तथा उसके शिष्यों ने उस पर विश्वास किया।
Compare
Explore यूहन्ना 2:11
2
यूहन्ना 2:4
यीशु ने उससे कहा,“हे नारी, इससे तेरा और मेरा क्या लेना-देना? अभी मेरा समय नहीं आया है।”
Explore यूहन्ना 2:4
3
यूहन्ना 2:7-8
यीशु ने सेवकों से कहा,“घड़ों को पानी से भर दो।” अतः उन्होंने उन्हें मुँह तक भर दिया। तब उसने उनसे कहा,“अब निकालकर भोज के प्रबंधक के पास ले जाओ।” और वे ले गए।
Explore यूहन्ना 2:7-8
4
यूहन्ना 2:19
यीशु ने उनको उत्तर दिया,“इस मंदिर को ढा दो, और मैं इसे तीन दिन में खड़ा कर दूँगा।”
Explore यूहन्ना 2:19
5
यूहन्ना 2:15-16
तब उसने रस्सियों का एक कोड़ा बनाकर भेड़ों और बैलों सहित सब को मंदिर-परिसर से बाहर निकाल दिया, और सर्राफों के सिक्के बिखेर दिए तथा चौकियों को उलट दिया; और कबूतर बेचनेवालों से कहा,“इन्हें यहाँ से ले जाओ। मेरे पिता के घर को व्यापार का घर मत बनाओ।”
Explore यूहन्ना 2:15-16
მთავარი
ბიბლია
გეგმები
ვიდეოები