अपनेपन की खुशीनमूना

अपनेपन की खुशी

दिन 3 का 5

परमेश्वरको सुनने की खुशी

बाइबल संदर्भ: 1 राजाओं 19:9-13

मुख्य वचन: 1 राजाओं19:12

ज़िन्दगी में शोर हैं, हैंना? काम, परिवार, खबरें, सोशल मीडिया – सब आपका ध्यान खींचतेहैं। लेकिन परमेश्वरकी आवाज़? वो अक्सर इस कोलाहल से धीमी होती हैं। एलिय्याह की कहानी देखें: वो अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था, एक गुफा में छिपा हुआथा, और परमेश्वरसे सुनने को बेताब था। प्रचण्ड आँधीआई, फिर भूकंप, फिर आग—लेकिन परमेश्वरइनमें नहीं था। उसने एक दबे हुए धीमे शब्द मेंबात की, एलिय्याह को याद दिलाते हुए कि वो अकेला नहीं हैं।

परमेश्वरआज भी बात करताहैं, लेकिन हमें उसे सुनने के लिए धीमा पड़ना होगा। शायद वो बड़े पलों में न बोले – लॉटरी जीतने या ज़ोरदार उपदेश में (हालांकि वो ऐसा भी कर सकता हैं!)। अक्सर, वो शांति में बोलता हैं – जब आप प्रार्थना करते हैं, उसका वचन पढ़ते हैं, या बस चुप बैठते हैं। वो धीमा शब्द कहताहैं, “मैं यहां हूँ। मैं तुझसे प्यार करता हूँ। मैं तुझे थामे हूँ।”

आईए प्रार्थना करे:

“यीशु, मेरे ह्रदयको शांत कर ताकि मैं तेरी धीमी आवाज़सुन सकूं। मुझे यह जानने की खुशी दे कि तू मुझसे बात कर रहा हैं। आमेन।”

मनन करने के लिए कुछसवाल:

1. आपके जीवनमें कौन-सी “आवाज़ें” भरी हैं? (परिवार, दोस्त, मीडिया, आदि)

2. क्या आपने कभी देखा कि ये आवाज़ें उलट बातें कहती हैं—जैसे “माफ कर” बनाम “बदला ले”? एक उदाहरणदे।

3. जब आवाज़ें टकराती हैं, तो आप सच्चाईके लिए कहां जाते हैं—बाइबल, प्रार्थना, समझदार दोस्त?

प्रयोग में लाए:

आज दयालु बनें—किसी के लिएदरवाज़ा खोलें, तारीफ करें, किसी की मदद करें। यह परमेश्वरके शांत प्यार को दिखाने का एक आसान तरीका हैं।

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

अपनेपन की खुशी

यह 5-दिवसीय बाइबल पढ़ने की योजना, जिसे एंजी मोज़ेस ने तैयार किया हैं, जो एक नम्र निमंत्रण हैं यह जानने के लिए कि आप परमेश्वर की नज़रों में कितने प्यारे और अनमोल हो। जैसे-जैसे आप बाइबल में समय बिताते हैं, आपके ह्रदय में ताज़गी पाए, क्योंकि हर पाठ आपको अपनेपन की खुशी से प्रोत्साहित करता हैं!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Equip & Grow को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.equipandgrow.org