भजन संहिता 105:19
भजन संहिता 105:19 पवित्र बाइबल (HERV)
यूसुफ को तब तक बंदी बनाये रखा जब तक वे बातें जो उसने कहीं थी सचमुच घट न गयी। यहोवा ने सुसन्देश से प्रमाणित कर दिया कि यूसुफ उचित था।
भजन संहिता 105:19 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब तक उसका कथन पूरा न हुआ, तब तक प्रभु का वचन उसे कसौटी पर कसता रहा।
भजन संहिता 105:19 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब तक कि उसकी बात पूरी न हुई तब तक यहोवा का वचन उसे कसौटी पर कसता रहा।
भजन संहिता 105:19 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जब तक कि उसकी बात पूरी न हुई तब तक यहोवा का वचन उसे कसौटी पर कसता रहा।