उत्पत्ति 19:21
उत्पत्ति 19:21 पवित्र बाइबल (HERV)
स्वर्गदूत ने लूत से कहा, “ठीक है, मैं तुम्हें ऐसा भी करने दूँगा। मैं उस नगर को नष्ट नहीं करूँगा जिसमें तुम जा रहे हो।
उत्पत्ति 19:21 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
दूत ने लोट से कहा, ‘मैंने इस नगर के विषय में तुम्हारी विनती स्वीकार की। जिस नगर के विषय में तुमने कहा है, उसे मैं नष्ट नहीं करूँगा।
उत्पत्ति 19:21 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसने उससे कहा, देख, मैं ने इस विषय में भी तेरी बिनती अंगीकार की है, कि जिस नगर की चर्चा तू ने की है, उसको मैं नाश न करूंगा।
उत्पत्ति 19:21 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसने उससे कहा, “देख, मैं ने इस विषय में भी तेरी विनती स्वीकार की है, कि जिस नगर की चर्चा तू ने की है, उसको मैं नष्ट न करूँगा।