2 तिमोथी 2:21
2 तिमोथी 2:21 पवित्र बाइबल (HERV)
इसलिए यदि व्यक्ति अपने आपको बुराइयों से शुद्ध कर लेता है तो वह विशेष उपयोग का बनेगा और फिर पवित्र बन कर अपने स्वामी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। और किसी भी उत्तम कार्य के लिए तत्पर रहेगा।
शेयर
2 तिमोथी 2 पढ़िए2 तिमोथी 2:21 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जो मनुष्य सब प्रकार के दूषण अपने से दूर करेगा, वह एक ऐसा पात्र बनेगा, जो ऊंचे प्रयोजन के लिए है, अर्थात् जो पवित्र है, गृह-स्वामी के योग्य और हर प्रकार के सत्कार्य के लिए उपयुक्त है।
शेयर
2 तिमोथी 2 पढ़िए2 तिमोथी 2:21 Hindi Holy Bible (HHBD)
यदि कोई अपने आप को इन से शुद्ध करेगा, तो वह आदर का बरतन, और पवित्र ठहरेगा; और स्वामी के काम आएगा, और हर भले काम के लिये तैयार होगा।
शेयर
2 तिमोथी 2 पढ़िए2 तिमोथी 2:21 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यदि कोई अपने आप को इनसे शुद्ध करेगा, तो वह आदर का बरतन और पवित्र ठहरेगा; और स्वामी के काम आएगा, और हर भले काम के लिये तैयार होगा।
शेयर
2 तिमोथी 2 पढ़िए