उत्पत्ति 10:8-12

उत्पत्ति 10:8-12 HHBD

और कूश के वंश में निम्रोद भी हुआ; पृथ्वी पर पहिला वीर वही हुआ है। वही यहोवा की दृष्टि में पराक्रमी शिकार खेलने वाला ठहरा, इस से यह कहावत चली है; कि निम्रोद के समान यहोवा की दृष्टि में पराक्रमी शिकार खेलने वाला। और उसके राज्य का आरम्भ शिनार देश में बाबुल, अक्कद, और कलने हुआ। उस देश से वह निकल कर अश्शूर को गया, और नीनवे, रहोबोतीर, और कालह को, और नीनवे और कालह के बीच रेसेन है, उसे भी बसाया, बड़ा नगर यही है।