1 राजा 8:10-12

1 राजा 8:10-12 HERV

याजकों ने सन्दूक को सर्वाधिक पवित्र स्थान में रखा। जब याजक पवित्र स्थान से बाहर आए तो बादल यहोवा के मन्दिर में भर गया। याजक अपना काम करते न रह सके क्योंकि मन्दिर यहोवा के प्रताप से भर गया था। तब सुलैमान ने कहा: “यहोवा ने गगन में सूर्य को चमकाया, किन्तु उसने काले बादलों में रहना पसन्द किया।