योना 1:12, 15

योना 1:12 IRVHIN

उसने उनसे कहा, “मुझे उठाकर समुद्र में फेंक दो; तब समुद्र शान्त पड़ जाएगा; क्योंकि मैं जानता हूँ, कि यह भारी आँधी तुम्हारे ऊपर मेरे ही कारण आई है।”

योना 1:15 IRVHIN

तब उन्होंने योना को उठाकर समुद्र में फेंक दिया; और समुद्र की भयानक लहरें थम गईं।

निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो योना 1:12, 15 से संबंधित हैं