परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलनेवाला सहायक। इस कारण हम को कोई भय नहीं चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पहाड़ समुद्र के बीच में डाल दिए जाएँ; चाहे समुद्र गरजे और फेन उठाए, और पहाड़ उसकी बाढ़ से काँप उठे। (सेला) एक नदी है जिसकी नहरों से परमेश्वर के नगर में अर्थात् परमप्रधान के पवित्र निवास स्थान में आनन्द होता है। परमेश्वर उस नगर के बीच में है, वह कभी टलने का नहीं; पौ फटते ही परमेश्वर उसकी सहायता करता है। जाति जाति के लोग झल्ला उठे, राज्य राज्य के लोग डगमगाने लगे; वह बोल उठा, और पृथ्वी पिघल गई। सेनाओं का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्वर हमारा ऊँचा गढ़ है। (सेला) आओ, यहोवा के महाकर्म देखो, कि उसने पृथ्वी पर कैसा कैसा उजाड़ किया है। वह पृथ्वी की छोर तक की लड़ाइयों को मिटाता है; वह धनुष को तोड़ता, और भाले को दो टुकड़े कर डालता है, और रथों को आग में झोंक देता है! “चुप हो जाओ, और जान लो कि मैं ही परमेश्वर हूँ। मैं जातियों में महान् हूँ। मैं पृथ्वी भर में महान् हूँ।” सेनाओं का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्वर हमारा ऊँचा गढ़ है। (सेला)
भजन संहिता 46 पढ़िए
सुनें - भजन संहिता 46
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: भजन संहिता 46:1-11
4 दिन
जब हम उस दुनिया की स्थिति पर विचार करते हैं जिसमें हम रहते हैं, जहाँ युद्ध और संघर्ष हर समाचार चैनल पर हावी होते दिखते हैं, प्राकृतिक आपदाएँ वैश्विक स्तर पर लोगों को प्रभावित करती हैं और जहाँ समुदायों के भीतर टूटे हुए रिश्ते आम हैं, तो हम भजन 46 पर एक नज़र डालते हैं, जो हमें यह विश्वास दिलाता है कि परमेश्वर किसी भी और हर एक परिस्थिति में एक स्थिर नींव है। हम बदलते हैं, हमारी परिस्थितियाँ बदलती हैं, लेकिन हमारा परमेश्वर कभी नहीं बदलता।
6 दिन
तीन-भागों की श्रृंखला के अंतिम भाग में, डॉ रमेश रिचर्ड, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं,अंतिम "जांच" की चर्चा करते हैं, कि विपत्ति और व्यवधान एक विश्वासी को - एक "सुरक्षा जांच” प्रदान करते हैं । अंततः त्रिएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तिकरण के तहत हमें अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता है।
7 दिन
कार्यक्रम एक ऑडियो श्रृंखला है जो आज के वर्तमान समय में हमें उत्साहित करता एवं आशा देता है। आईए इस कार्यक्रम को सुनें और आशिष पाऐ।! 'Voice of Hope' is an audio series of encouragement and hope for a time such as this. Listen and be blessed!
7 Days
Depression can affect anyone of any age for any number of reasons. This seven-day plan will guide you to the Counselor. Quiet your mind and heart as you read the Bible and you will discover peace, strength, and everlasting love. For more content, check out finds.life.church.
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो