भजन संहिता 32:8-9

भजन संहिता 32:8-9 HINCLBSI

प्रभु यह कहता है: “मैं तेरी अगुआई कर तुझे वह मार्ग सिखाऊंगा जिस पर तुझे चलना चाहिए; मैं तुझे परामर्श दूंगा। मेरी आंखें तुझ पर लगी रहेंगी।” इसलिए तुम अश्‍व अथवा खच्‍चर जैसे न बनो, जिसमें विवेक नहीं होता; जिसे रास और लगाम से वश में करना पड़ता है; अन्‍यथा वह तुम्‍हारे निकट न आएगा।

भजन संहिता 32:8-9 के लिए वचन चित्र

भजन संहिता 32:8-9 - प्रभु यह कहता है:
“मैं तेरी अगुआई कर तुझे वह मार्ग सिखाऊंगा
जिस पर तुझे चलना चाहिए;
मैं तुझे परामर्श दूंगा।
मेरी आंखें तुझ पर लगी रहेंगी।”
इसलिए तुम अश्‍व अथवा खच्‍चर जैसे न
बनो,
जिसमें विवेक नहीं होता;
जिसे रास और लगाम से
वश में करना पड़ता है;
अन्‍यथा वह तुम्‍हारे निकट न आएगा।