1 कुरिन्थियों 1:26-27, 29

1 कुरिन्थियों 1:26-27 HINCLBSI

भाइयो और बहिनो! इस बात पर विचार कीजिए कि बुलाये जाते समय संसार की दृष्‍टि में आप लोगों में से बहुत कम लोग ज्ञानी, शक्‍तिशाली अथवा कुलीन थे। ज्ञानियों को लज्‍जित करने के लिए परमेश्‍वर ने उन लोगों को चुना है, जो संसार की दृष्‍टि में मूर्ख हैं। शक्‍तिशालियों को लज्‍जित करने के लिए उसने उन लोगों को चुना है, जो संसार की दृष्‍टि में दुर्बल हैं।

1 कुरिन्थियों 1:29 HINCLBSI

जिससे कोई भी निरा मनुष्‍य परमेश्‍वर के सामने गर्व न करे।