1
मत्ती 23:11
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
परंतु तुममें जो बड़ा है, वही तुम्हारा सेवक होगा।
तुलना
खोजें मत्ती 23:11
2
मत्ती 23:12
जो कोई अपने आपको ऊँचा उठाएगा वह नीचा किया जाएगा, और जो अपने आपको दीन करेगा वह ऊँचा उठाया जाएगा।
खोजें मत्ती 23:12
3
मत्ती 23:23
“हे पाखंडी शास्त्रियो और फरीसियो, तुम पर हाय! क्योंकि तुम पुदीने, सौंफ और जीरे का दशमांश देते हो, परंतु न्याय, दया और विश्वास जैसी व्यवस्था की गंभीर बातों को छोड़ देते हो; चाहिए था कि इन्हें करते और उन्हें भी न छोड़ते।
खोजें मत्ती 23:23
4
मत्ती 23:25
“हे पाखंडी शास्त्रियो और फरीसियो, तुम पर हाय! क्योंकि तुम कटोरे और थाली को बाहर से माँजते हो, परंतु वे भीतर लूट और असंयम से भरे हैं।
खोजें मत्ती 23:25
5
मत्ती 23:37
“हे यरूशलेम, हे यरूशलेम! तू जो भविष्यवक्ताओं को मार डालती है और जो तेरे पास भेजे गए, उन पर पथराव करती है। मैंने कितनी बार चाहा कि जैसे मुरगी अपने बच्चों को पंखों तले इकट्ठा करती है, वैसे ही तेरे बच्चों को इकट्ठा करूँ, परंतु तूने न चाहा।
खोजें मत्ती 23:37
6
मत्ती 23:28
इसी प्रकार तुम भी मनुष्यों को बाहर से धर्मी दिखाई देते हो, परंतु भीतर पाखंड और अधर्म से भरे हो।
खोजें मत्ती 23:28
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो