1
नहेम्याह 12:43
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
IRVHin
उसी दिन लोगों ने बड़े-बड़े मेलबलि चढ़ाए, और आनन्द किया; क्योंकि परमेश्वर ने उनको बहुत ही आनन्दित किया था; स्त्रियों ने और बाल-बच्चों ने भी आनन्द किया। यरूशलेम के आनन्द की ध्वनि दूर-दूर तक फैल गई।
तुलना
खोजें नहेम्याह 12:43
2
नहेम्याह 12:27
यरूशलेम की शहरपनाह की प्रतिष्ठा के समय लेवीय अपने सब स्थानों में ढूँढ़े गए, कि यरूशलेम को पहुँचाए जाएँ, जिससे आनन्द और धन्यवाद करके और झाँझ, सारंगी और वीणा बजाकर, और गाकर उसकी प्रतिष्ठा करें।
खोजें नहेम्याह 12:27
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो