1
मत्त 4:4
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
IRVUrd
उस ने जवाब में कहा, “लिखा है आदमी सिर्फ़ रोटी ही से ज़िन्दा न रहेगा; बल्कि हर एक बात से जो ख़ुदा के मुँह से निकलती है।”
Compare
Explore मत्त 4:4
2
मत्त 4:10
ईसा ने उस से कहा, “ऐ शैतान दूर हो क्यूँकि लिखा है, तू ख़ुदावन्द अपने ख़ुदा को सज्दा कर और सिर्फ़ उसी की इबादत कर।”
Explore मत्त 4:10
3
मत्त 4:7
ईसा ने उस से कहा, “ये भी लिखा है; तू ख़ुदावन्द अपने ख़ुदा की आज़माइश न कर।”
Explore मत्त 4:7
4
मत्त 4:1-2
उस वक़्त रूह ईसा को जंगल में ले गया ताकि इब्लीस से आज़माया जाए। और चालीस दिन और चालीस रात फ़ाक़ा कर के आख़िर को उसे भूख लगी।
Explore मत्त 4:1-2
5
मत्त 4:19-20
और उन से कहा, “मेरे पीछे चले आओ, मैं तुम को आदमी पकड़ने वाला बनाऊँगा।” वो फ़ौरन जाल छोड़ कर उस के पीछे हो लिए।
Explore मत्त 4:19-20
6
मत्त 4:17
उस वक़्त से ईसा ने एलान करना और ये कहना शुरू किया “तौबा करो, क्यूँकि आस्मान की बादशाही नज़दीक आ गई है।”
Explore मत्त 4:17
Home
Bible
Plans
Videos