निर्गमन 9:9-10

निर्गमन 9:9-10 HINCLBSI

तब वह सूक्ष्म धूल बनकर मिस्र देश पर फैल जाएगी, और समस्‍त देश में मनुष्‍यों तथा पशुओं के शरीर पर फोड़े बन कर फूट निकलेगी।’ अतएव उन्‍होंने भट्ठी से मुट्ठी-भर राख ली, और वे फरओ के सम्‍मुख खड़े हुए। मूसा ने आकाश की ओर राख उड़ाई तो वह मनुष्‍यों और पशुओं के शरीर पर फोड़े बनकर फूट पड़ी।

ቪዲዮ ለ {{ዋቢ_ሰዉ}}