निर्गमन 8:18-19
निर्गमन 8:18-19 HINCLBSI
जादूगरों ने अपने मन्त्र-तन्त्र के द्वारा मच्छरों को लाने का प्रयत्न किया; किन्तु वे सफल न हुए। मनुष्य और पशु दोनों के शरीर पर मच्छर बने रहे। जादूगरों ने फरओ से कहा, ‘यह परमेश्वर का काम है।’ किन्तु फरओ का हृदय हठीला बना रहा। उसने मूसा और हारून की बात नहीं सुनी, जैसा प्रभु ने कहा था।

