1
लेवीय व्यवस्था 10:1
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
हारून के पुत्रों, नादब और अबीहू, ने अपना-अपना धूपदान लिया। उन्होंने उसमें आग भरी, और उसके ऊपर धूप रखी। तत्पश्चात् उन्होंने प्रभु के सम्मुख अपवित्र अग्नि अर्पित की, जिसकी आज्ञा प्रभु ने नहीं दी थी।
አወዳድር
{{ጥቅስ}} ያስሱ
2
लेवीय व्यवस्था 10:3
मूसा ने हारून से कहा, ‘प्रभु ने यही बात कही थी : “अपने निकटवर्ती लोगों के मध्य, मैं स्वयं को पवित्र सिद्ध करूँगा; समस्त लोगों के सम्मुख मैं अपनी महिमा करूँगा।” ’ परन्तु हारून मौन रहा।
3
लेवीय व्यवस्था 10:2
तब प्रभु के सम्मुख से आग निकली, और उसने उनको भस्म कर दिया। वे प्रभु के सम्मुख मर गए।
ቤት
መጽሐፍ ቅዱስ
እቅዶች
ቪዲዮዎች